Spread the love

सितारगंज विकासखंड मुख्यालय में हुई एक आवश्यक बैठक जो की 5 दिनों के लिए चलाई जाएगी जिसमें समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे वहीं पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में वीडियो सितारगंज उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग पांच दिनों तक चलेगी जिसमें 73 व संविधान संशोधन के प्रावधान उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था क्षेत्र पंचायत गठन कृत्य एवं अधिकार विभाग अधिकारियों की भूमिका सहायक विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी पंचायती राज विभाग के कार्यों में रेखीय विभागों से संबंध स्थाई समितियां का गठन कार्य एवं क्षेत्र पंचायत की बैठक एवं कार्यवाही वित्तीय संसाधन व्यवस्था एवं बजट निर्माण उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली 2025 दिन भर के विषयों का आवास अभ्यास समूह कार्य प्रतिभागियों द्वारा प्रथम दिवस में समूह का कार्य प्रस्तुतीकरण पंचायत के अभिलेखों का रखरखाव एवं प्रमाणित करने की विधि क्षेत्र पंचायत की निधि संपत्ति तथा संविदाएं कराधनों एवं शुल्कों ऑप्शन को तथा पाटकर ऑन का उपग्रह 15 में वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग क्षेत्र पंचायत के स्वयं के आय के क्षेत्र स्त्रोत क्षेत्र पंचायत पदाधिकारी का पद त्याग हटाया जाना आकस्मिक व्यक्तियों की पूर्ति तथा अतिरिक्त एवं बढ़ाएं नियंत्रण दिनभर के विषयों का अभ्यास समूह कार्य प्रतिभागियों द्वारा वृत्तीय दिवस के समूह कार्य का प्रस्तुतीकरण विकास लक्ष्य एवं उनके स्थान गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका युक्त गांव आत्मनिर्भर एवं बुनियादी ढांचा युक्त गांव स्वस्थ गांव जल पर्याप्त स्वच्छ एवं हरा भरा गांव बाल हितेषी महिला हितेषी पंचायत विकास योजना एवं क्षेत्र पंचायत विकास योजना अभिसरण आधारित थेमेटिक नियोजन आदि नियमों के बारे में बताया गया।

You cannot copy content of this page