
सितारगंज के एच एस हॉस्पिटल के सामने हुई ट्रैक्टर व डंपर की जबरदस्त टक्कर आपस में टकराने के कारण ट्रैक्टर मौके पर पलट गया तो वही उपस्थित खड़े H R 58D 6727 लीलर के ड्राइवर ने बताया कि वह जमुना नगर से मशीन लेकर नेपाल जा रहा है और उसकी कोई गलती नहीं है ट्रैक्टर वाले ने अपना ट्रैक्टर स्पीड में लाकर मेरी गाड़ी में ठोक दिया जिसमें धान लधे हुए थे इससे यह जाहिर होता है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन खुलेआम हो रहा है आरटीओ की लापरवाही जाहिर हो रही है क्योंकि अगर आरटीओ बिना नंबर की गाड़ी व ओवरलोड गाड़ियों को अनदेखा न करें तो ऐसे खतरनाक एक्सीडेंट होने से बच सकते हैं धान लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली अमरिया यूपी से बताई जा रही है जो की स्पीड में आ रही थी और खड़े डंपर में टकराने के बाद खुद ही पलट गया आखिर कब तक देखी जाएगी यह लापरवाही इस तरह के एक्सीडेंट को देखते हुए यातायात पुलिस का होना अनिवार्य है वरना किसी दिन कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है शासन प्रशासन बताएं कि उसका जिम्मेदार कौन होगा।













