Spread the love


गदरपुर । 15 बटालियन एनडीआरएफ एक कर्मचारी और अधिकारी गदरपुर के मकरंदपुर गांव पहुंचे जहां पर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और मौन पालन का प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर बोलते हुए एनडीआरएफ के अधिकारी रोहित शर्मा ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार लगातार,
महिलाओं और ग्रामीणों की आय में वृद्धि हो इसके लिए सरकारी हर संभव प्रयास कर रही हैं और एनडीआरएफ भी अपनी सामाजिक सहभागिता के तहत अनेक तरह के कार्य करता है। इसी क्रम में ग्राम मकरंदपुर के ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया है और इसमें यह भी बताया गया कि किस तरह से मधुमक्खी पालन के जरिए आय में वृद्धि की जा सकती है।
इस मौके पर बोलते हुए स्थानीय ग्रामीण दिलीप राय ने बताया कि आज एनडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है जो बेहतरीन है एनडीआरएफ लगातार ग्रामीणों के संपर्क में रहती है और हम लोग भी एनडीआरएफ के साथ जुड़कर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय करने के इच्छुक हैं और इससे स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि होगी क्योंकि ग्रामीण स्तर होने के कारण मौन पालन में किसी तरह की परेशानी नहीं आती है। इस दौरान उत्तम मंडल, बैद्यनाथ, करणपाल सिंह,दिलीप राय,ब्रीत सिंह,तपन मंडल,गौतम,सपन मंडल, मुकुल राय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page