Spread the love

पौड़ी गढ़वाल में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण: राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की पहल
पौड़ी गढ़वाल, 20 अगस्त 2025: पौड़ी गढ़वाल के आपदा प्रभावित गांवों सैंजी, चपंलोड़ी, उदालखा, और ग्वालखुडा में राहत कार्यों के तहत राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुलोचना इष्टवाल (खंकरियाल) ने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों की समस्याओं को सुना और उनके दुख-दर्द को समझने का प्रयास किया।सामाजिक कार्यकर्ता श्री गणेश भट्ट (चोफण्डा) के विशेष प्रयासों और आग्रह पर आपदा पीड़ितों के लिए राशन, दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री और अन्य राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस राहत अभियान में फुलवारी फाउंडेशन की ओर से डायरेक्टर अजय नेगी और शिवानी रावत ने सामग्री उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।ट्रांसपोर्ट व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनुसूया प्रसाद उनियाल और उनियाल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का सहयोग प्राप्त हुआ।श्रीमती सुलोचना इष्टवाल ने इन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।राहत अभियान में श्री सुदर्शन सिंह रावत (निवासी केदार मोहल्ला, श्रीनगर गढ़वाल) ने 10,000 रुपये की महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अतिरिक्त, समाजसेवी श्री राकेश जली और पार्टी पदाधिकारी श्रीमती बसंती देवी ने क्रमशः 1,000 रुपये का योगदान दिया। इस धनराशि से आटा, नमक, तेल जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री खरीदकर पीड़ितों तक पहुंचाई गई। श्रीमती इष्टवाल ने सभी दानदाताओं के प्रति तहे दिल से आभार जताया।इस अवसर पर पर्वतजन टीवी के वरिष्ठ पत्रकार श्री विजेंद्र राणा भी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामवासियों और आपदा पीड़ितों से बातचीत की, 6 अगस्त की आपदा की घटना की जानकारी ली, और वीडियोग्राफी के माध्यम से स्थिति का दस्तावेजीकरण किया।
राहत कार्य में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे, जिनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय डोभाल, प्रदेश प्रचार सचिव श्री विनोद कोठियाल, महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष श्रीनगर श्रीमती रजनी जुगरान, देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुसाई, जिला अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल श्री विशन कंडारी, कार्यालय प्रभारी श्री सुभाष नौटियाल और सामाजिक कार्यकर्ता श्री गणेश भट्ट शामिल थे।
ग्राम सभा की ओर से सभी सहयोगियों और राहत कार्य में शामिल लोगों का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया। यह राहत अभियान आपदा प्रभावितों के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता साबित हुआ, जिसने न केवल उनकी तात्कालिक जरूरतों को पूरा किया, बल्कि सामुदायिक एकजुटता को भी प्रदर्शित किया।

You cannot copy content of this page