Spread the love


मसूरी नगर पालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है मसूरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई हे। जिसको लेकर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी मसूरी पहुची और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और नगर पालिका मसूरी के चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेहा जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव के लिए 24 घंटे तैयार रहती है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा लोगों के बीच रहता है उनके जनहित के मुद्दों को लगातार उठाता रहता है । प्रदेश सरकार भी लगातार जनहित के लेकर कई काम किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में और खासकर मसूरी में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी चुनाव के लिए तैयार है और जल्द सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से महिलाओं को आगे बढ़ने का काम किया है । उन्होंने कहा कि मसूरी में पहली बार आरक्षण की व्यवस्था कर महिला ओबीसी आरक्षित की गई है । उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं दावेदारी कर रही है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महिला उत्थान और मसूरी के विकास के लिए बहुत काम किया है जिससे मसूरी की जनता काफी आकर्षित है ।और इस बार मसूरी में बंपर जीत भारतीय जनता पार्टी की होने वाली है और कई सालों का मिथक की भारतीय जनता पार्टी का एक भी सभासद नहीं जीता है इस बार टूटेगा और भारतीय जनता पार्टी का पालिका अध्यक्ष और भारी संख्या में सभासद जीतकर आयेगे। उन्होने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2017 में 2022 और केदारनाथ चुनाव में लामबंद हुई थी परंतु वह कुछ नहीं कर पाये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपकी सर फूटवल इतनी है की कांग्रेस नेता आपस में सामंजस्य ही नहीं बन पा रहे हैं और कांग्रेस का जनता से कनेक्शन छूट गया है। और कांग्रेस को नगर निकाय चुनाव में करारी हार का सामना करना पडेगा।

You cannot copy content of this page