
‘
बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय प्रमुख, रुद्रपुर क्षेत्र, श्री अंजनी कुमार सिंगल जी के नेतृत्व और उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री संतोष कुमार पांडे जी के मार्गदर्शन में हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में 29.08.2024 को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ मनाया गया, जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय रुद्रपुर द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
- वॉकथॉन बैंक ऑफ बड़ौदा, रुद्रपुर क्षेत्र ने वॉकथॉन का आयोजन कराया जो कि क्षेत्रीय कार्यालय रुद्रपुर से लेकर इन्दिरा चौराहा रुद्रपुर तक किया गया। इस आयोजन में क्षेत्रीय बैंक कर्मचारीयो ने फिट और स्वस्थ रहने के लिए जागरूकता फैलाई।
- ‘फिट इंडिया’ शपथ- बैंक ऑफ बड़ौदा के सहभागिता करने वाले कर्मचारीयो ने ‘फिट इंडिया’ शपथ ली जिसमे एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने कि प्रतिज्ञा ली।
- वृक्षारोपणः बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सिदकुल पंतनगर में क्षेत्रीय प्रमुख श्री अंजनी कुमार सिंगल, उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री संतोष कुमार पाण्डेय व बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ सदस्य द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

