16 महिलाओं की गोद भराई एवं 10 बच्चों का अन्नप्राशन कराया


गदरपुर । जैसे इंजन को चलने के लिए पेट्रोल की जरूरत होती है, वैसे ही हमारे शरीर को कार्य करने के लिए गुणवत्ता पूर्ण एवं उचित आहार की जरूरत होती है. लेकिन शरीर स्वस्थ व निरोगी रहे, हर आयु में उसका विकास सतत रहे तथा शरीर के सभी तंत्र व प्रणालियां सही तरह से कार्य करें, इसके लिए बहुत जरूरी है शरीर को जरूरी मात्रा में पोषण मिलता रहे,शरीर के लिए पोषण की अहमियत के बारें में सभी जानते हैं लेकिन अलग-अलग कारणों से बहुत बड़ी संख्या में लोग विशेषकर बच्चे जरूरी मात्रा में पोषण ग्रहण नहीं कर पाते हैं और कुपोषण का शिकार हो जाते हैं भारत में प्रतिवर्ष 1 से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है, यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई पहल है. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह भारत में एक महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन है. यह दिन हमारे जीवन में पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है इसी क्रम में अकांक्षी ब्लॉक गदरपुर के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संपूर्णता अभियान के तहत पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक आईएसडी संस्था बिंदु वासिनी के द्वारा किया गया । सोमवार को ग्राम कैलाशपुरी प्रधान प्रतिनिधि हर्षपाल बंटी के प्रतिष्ठान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक अरविंद पांडे ने कहा प्रदेश सरकार का उद्देश्य कुपोषण को समाप्त करना है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करती हैं।खंड विकास अधिकारी अतिया परवेज ने कहा कि क्षेत्र में कुपोषण समाप्त हो इसके लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम में डॉ.प्रशांत ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक घर और प्रत्येक महिला के पास जाकर कुपोषण से होने वाली बीमारियों से अवगत कराती हैं। सीडीपीओ बीना भण्डारी ने बताया जिस प्रकार विभाग कुपोषण को समाप्त करने का प्रयास कर रहा है उसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं मिलकर सहयोग करती हैं। कार्यक्रम के दौरान 16 महिलाओं की गोद भराई की रस्म और 10 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह आयोजन के दौरान पंडाल में अन्य गांव के सेंटरो से विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजन भी महिलाएं बनाकर लाई और महिलाओं और बच्चों को पोषण से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। इस अवसर पर कैलाशपुर प्रधान मनजीत कौर,राधा बिष्ट,डॉ.कल्पना,प्रेरणा रावत,मीना,गीता,परवीन बिमला,दीपा उप्रेती आदि मौजूद रहे।







