
पिथौरागढ़।
धारचूला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय खाद्य भंडारण धारचूला से संबद्ध 14 उचित दर विक्रेताओं द्वारा वर्ष 2015-16 से 2021-22 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चावल की आपूर्ति में विभागीय लापरवाही के चलते अतिरिक्त धनराशि जमा कराई गई।


इस संबंध में उचित दर विक्रेताओं ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को प्रार्थना पत्र सौंपा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2023-24 में विभागीय निरीक्षण दल द्वारा मौके पर जाकर यह पाया गया कि विक्रेताओं से अधिक धनराशि वसूली गई है। विक्रेताओं ने मांग की है कि इस अतिरिक्त राशि की वापसी की कार्रवाई शीघ्र की जाए।
राजकीय खाद्य भंडारण धारचूला से जुड़े विक्रेताओं का कहना है कि लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की अपील की है।
यह प्रार्थना पत्र उचित दर विक्रेता समिति धारचूला के अध्यक्ष केशर सिंह धामी की ओर से प्रस्तुत किया गया है।








