एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा का स्पष्ट संदेश- अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में *पंचायत निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से अवैध शस्त्र, मादक पदार्थों, नगदी व धातु वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 18.07.2025 को थाना कालाढूंगी पुलिस ने पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत *निरीक्षक श्री विजय मेहता के नेतृत्व
में पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान धापला गेट से 100 मीटर अंदर कच्चे रास्ते पर *संदिग्ध अवस्था में अभियुक्त को रोका
गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक नाजायज चाकू (रामपुरी) बरामद* हुआ। जिसे गिरफ्तार कर थाना कालाढूंगी में FIR संख्या 87/2025, धारा 4/25 आयुद्ध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल आर्या उम्र 25 वर्ष पुत्र कैलाश राम निवासी – वार्ड नं. 02, काड़ीबैल, निकट पॉलिटेक्निक कॉलेज, थाना कालाढूंगी, नैनीताल गिरफ्तारी टीम-उपनिरीक्षक कृष्ण गिरी,कांस्टेबल किशन नाथ’कांस्टेबल गगन भंडारी आदि।







