
गदरपुर । मेरा युवा भारत उधम सिंह नगर विकासखंड गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीशा चावला द्वारा माय भारत माय वोट विषय पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा का आयोजन किया गया । इस पदयात्रा का आयोजन रेड रोज पब्लिक स्कूल गदरपुर से नवयुग विद्या मंदिर गदरपुर तक किया गया। इस पदयात्रा में लगभग 100 युवाओं ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीशा चावला द्वारा पदयात्रा पर युवा प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई गई और कहा कि मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य है, और हमारे देश के भविष्य युवाओं के लिए यह बहुत आवश्यक है कि वह मतदान की इस शक्ति को समझें और मतदान का उचित उपयोग कर देश के विकास में अपना योगदान दे। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीशा चावला ने उपस्थित सभी युवाओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा के उद्देश्य से अवगत करवाया । युवाओं ने पदयात्रा में मेरा वोट मेरा अधिकार,वोट फॉर डेमोक्रेसी, माय भारत माय वोट, मेरा वोट मेरा स्वाभिमान मेरा कर्तव्य आदि नारों व पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया । इस मौके पर अजैब सिंह धालीवाल,पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुस्कान चावला,प्राध्यापिका साधना सिंह,सुनीता रानी, फ़िज़ा आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।











