Spread the love


मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मसूरी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी व नवनिर्वाचित सदस्यों को शाल ओर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मसूरी में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाये जाने को लेकर पालिका बोर्ड को सुझाव दिये। उन्होने कहा कि मसूरी र्प्यटको पर आधारित है ऐसे में मसूरी में पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध करानी होगी। उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि पिछले कुछ सालो मे मसूरी को व्यविस्थ्त और मालरोड को सुंदर बनाये जाने के लिए कई योजनाएं आई जिसमें से कुछ योजनाओं पर कार्य भी हुआ परन्तु अधिकारियों की लापरवाही के कारण योजना के अनुरूप कार्य नही हो पाया। उन्होंने कहा कि मसूरी में गोल्फ कार्ट का संचालन षुरू किया गया परंतु अधिकारियों और रिक्शा चालकों को लेकर कोई ठोस नीति नही बनाई गई जिस कारण गोल्फ कार्ट का संचालन मसूरी में सही तरीके से नही हो पा रहा है। उन्होने कहा कि मसूरी में ड्रॉपिंग जोन, पार्किंग पॉकेट, मॉल रोड को व्यवस्थित करना, वेंडर जोन, पालिका के डिजिटलीकरण, टाऊन हॉल में जल निगम व अन्य कार्यालयों को खोलना, वृहद वृक्षारोपण करने सहित शहर की अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि पिछले पांच सालो में मसूरी का विकास पूरी तरह से रूका रहा वही पालिका की गलत नीतियों के कारण मसूरी वर्तमान में आईसीयू में चला गया है। उन्होने नवनिवार्चित बोर्ड और पालिकाध्यक्ष से मसूरी की जनता और स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर मसूरी के विकास के लिये ठोस नीतियां बनाकर काम करने का आगह किया। पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि होटल व्यवसाय मसूरी की आर्थिक विकास की रीढ़ है। उन्होने कहा कि शहर हित के लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे, वहीं मसूरी की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए वोट बैंक की चिंता नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व पालिका बोर्ड के निर्णयों का मसूरी की जनता और स्टेक होल्डरों के द्वारा विरोध नही किया जो काफी निराशाजनक है। पालिका अध्यक्ष ने पर्यटन नगरी के सर्वांगीण विकास के लिए सभी संस्थाओं से सहयोग का आह्वान किया। इस मौके पर पालिका सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, विशाल खरोला, अमित कुमार, पवन थलवाल, रणवीर कंडारी, जसबीर कौर, अजय भार्गव, आर एन माथुर, राजकुमार कनौजिया, दीपक गुप्ता, रजत कपूर, शैलेंद्र कर्णवाल, अनिल राव, आशीष गोयल, रजत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रतिक कर्णवाल, सतीश ढौंडियाल, गौरव गर्ग, गोकुल नौटियाल परमजीत कोहली, यशवंत गोयल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page