
कैमल बैक रोड व सिवरेज कार्य को बंद करा कर दो दिनो में सड़क को ठीक करने के दिये निर्देश
पहाड़ों की रानी मसूरी को नए साल और विंटर लाइन कार्निवल को लेकर व्यवस्थित किया जाने को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह द्वारा प्रशासन की टीम के साथ माल रोड पर उत्तरी और सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने को लेकर दुकानदारों को चेतावनी दी। वही उनके द्वारा कैमल बैक रोड का भी निरीक्षण किया गया। कैमल बैक रोड पर सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री और मलबे को तत्काल प्रभाव से नगर पालिका के अधिकारियों को जब्त करने के साथ निर्माण सामग्री को एकत्रित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए। एसडीएम मसूरी ने कैमल बैक रोड पर सिवरेज लाइन बिछाई जाने के कार्य में हो रही देरी के कारण काम को तत्काल प्रभाव से बंद करने के साथ ठेकेदार को सड़क को दो दिनों के भितर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को कैमल बैक रोड की सड़क पर हो रखे गड्ढे को भी ठीक करने के निर्देश दिए।एसडीएम मसूरी ने कहा कि आगामी नए साल और मसूरी विंटर लाइन कार्निवल को लेकर मसूरी में पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर सभी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। माल रोड पर कई दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर सामान लगाया गया है जिसको तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी में गोल्फ कार्ट का संचालन शुरू किया जाना है जिसको लेकर मसूरी कैमल बैक रोड पर भी गोल्फ कार्ट को चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा कैमल बैक रोड पर निर्माण सामग्री एकत्रित की गई है उनकी निर्माण सामग्री को जब्त कर निर्माण सामग्री एकत्रित करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिये गए है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौर भी मौजूद थे।










