Spread the love

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है वहीं इस आतंकवादी हमले के विरोध में सैकड़ो मुस्लिमो नें पाकिस्तान का पुतला फूका। शुक्रवार को दोपहर बाद शहर की जामा मस्जिद से सैकड़ो मुस्लिम युवाओं ने मुख्य बाजार में अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान के पुतले के साथ जुलूस निकाला और जमकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी जामा मस्जिद से जुलूस की शक्ल में मुख्य चौराहे पहुंचे और जमकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूका। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि पहलगाम में जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है उन्होंने कहा इस घड़ी में मुस्लिमो का एक-एक बच्चा भारत सरकार के साथ खड़ा है आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

You cannot copy content of this page