गदरपुर । किच्छा विधानसभा के होटल सुंदर बाग पैलेस में
नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा विकसित भारत के तहत अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व संसद भवन में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर भाषण देने वाली सुविख्यात स्पीकर मुस्कान चावला को विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया । नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर के जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के द्वारा मुस्कान चावला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुस्कान चावला ने देहरादून से आए युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के इतिहास,कार्यों व उद्देश्य से परिचित कराया और मुस्कान चावला ने पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में अपने अनुभव सांझा किये । मुस्कान चावला ने भारत के संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए भाषण को युवाओं के साथ साझा किया । मुस्कान चावला ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आवाहन किया साथ ही महिला सशक्तिकरण के विषय पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व देहरादून के युवा उपस्थित रहे।

