Spread the love

सिलाई प्रशिक्षण में रोजगार परक शिक्षा प्रदान एवं शिक्षा ग्रहण करने वाली बालिकाएं सम्मानित
गदरपुर । सिख मिश्नरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा वार्ड नंबर 10 थाने के सामने वाली गली गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड में चलाए जा रहे समाज भलाई कार्यो के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण शिविर के दो माह के कोर्स के प्रथम सत्र के समापन के उपरांत 20 बालिकाओं को वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । वार्ड नंबर 7 के शिव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष और शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण शिविर की सराहना करते हुए हर संभव सहायता के रूप में बालिकाओं के प्रशिक्षण के लिए एक सिलाई मशीन प्रदान की । वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर को प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा एवं कार्यक्रम संचालक देवेंद्र सिंघ द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर अति आवश्यक है ताकि वह अपने रोजगार के प्रति जागरूक हो सके । उन्होंने कहा उनके संज्ञान में है कि लगभग 20 वर्ष से चलाए जा रहे हैं सिलाई प्रशिक्षण शिविर में वे पूर्व में भी कई बार सहभागिता और सहयोग कर चुके हैं । उनके द्वारा सिलाई प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं के सहायतार्थ एक सिलाई मशीन और अन्य सिलाई सामग्री प्रदान की गई । वही कार्यक्रम में समाज सेवा के कार्यों में जागरूकता लाने वाली सिलाई प्रशिक्षण और समाज सेवा के कार्य में अग्रणी 10 महिलाओं को विशेष रूप से सूट प्रदान किए गए जो कि अमृत क्लॉथ केलाखेड़ा के हरविंदर सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गये थे । समाज सेवा कार्यो में सम्मानित आशा रानी गगनेजा,इकबाल कौर, अंजुम ,सरस्वती,जसवंत कौर, परमजीत कौर,राधिका,प्रवीन,
सुधा,हरमीत कौर शामिल रहीं । कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सिंह ने बताया कि 20 वर्षों से चल रहे सिलाई प्रशिक्षण शिविर में अब तक रुद्रपुर,गदरपुर,सकैनिया,
गूलर भोज क्षेत्र में लगाए गए शिविरों में लगभग 14000 महिला व बालिकाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने के साथ कई बालिकाओं को रोजगार भी प्रदान किया जा रहा है । सिलाई प्रशिक्षण के लिए नाम मात्र की फीस के साथ सीखने के लिए कपड़े भी उपलब्ध कराए जाते हैं। इस मौके पर किशन गुप्ता, विपुल गुप्ता अरविंद कुमार, अरुण कुमार,आकाश कोचर,चौकीदार राम प्रवेश के अलावा परमजीतकौर,महरीन,तूबा ,इंशा,जोया,ज्योतिशबनम,सलोनी,खुशबू ,शीतल ,सुधा,बुशरा,पूनम,ऋतु,ज्योति, रिमझिम,शहनाज,अक्सा,इल्मा, सानिया, फिजा शामिल रहे ।

You missed

You cannot copy content of this page