Spread the love

गदरपुर । वार्ड नंबर 6 आवास विकास स्थित शिव पार्वती मंदिर परिसर के सामने निर्माणाधीन में सडक का शिलान्यास पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर, पंडित आचार्य गौतम जी एवं सभासद रमन छाबड़ा नारियल फोड़कर तथा मिष्ठान वितरण करके किया गया उसके बाद आचार्य गौतम जी द्वारा सर्वत्र सुख शांति की कामना की गई । तत्पश्चात नवरात्र एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लिया गया । पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर ने बताया कि वर्षों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण 5:30 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा जोकि राजकुमार खुराना के घर से आर्य जी के घर तक निर्माण किया जाएगा इस मौके पर सभासद रमन छाबड़ा, अश्वनी कुमार, परमजीत सिंह, बृजेश कुमार, विजेंद्र कुमार सुमित घीक,मनोज पांडे, हरीश रल्हन,महेंद्र गंभीर,धीरज इश्पुजानी,राजू जोशी ,नीरज गुंबर, छोटेलाल,प्रीति खुराना,
संध्या गोयल, पूजा भट्ट, अनीता गंभीर, उषा पांडे सहित तमाम लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

You cannot copy content of this page