Spread the love

  • खेड़ा और ट्रांजिट कैंप में सड़क और नालियों का लोकार्पण

रूद्रपुर।शहर के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए महापौर विकास शर्मा ने वार्ड संख्या 19 खेड़ा में पार्षद सुनील वाल्मीकि के साथ साईं मंदिर के सामने से माता मंदिर गली तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वार्ड संख्या तीन ट्रांजिट कैंप ए-ब्लॉक में पार्षद शुभम दास की उपस्थिति में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भी विधिवत शुभारंभ किया गया।

दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्रवासियों ने महापौर का जोरदार नागरिक अभिनंदन किया और उन्हें सम्मानित कर विकास कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि वर्षों से लंबित मांगों को अब प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है, जिससे आम जनजीवन में राहत मिल रही है।

ट्रांजिट कैंप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्षद शुभम दास ने ए-ब्लॉक स्थित सरस्वती माता मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा। इस पर महापौर विकास शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए नगर निगम के जेई से मौके पर ही फोन पर वार्ता कर कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही ए-ब्लॉक स्थित पार्क में सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि जनता से किए गए वादों से भी अधिक कार्य करने का लक्ष्य लेकर वे पूरी निष्ठा और सेवाभाव से नगर के विकास में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के एक-एक वोट का कर्ज विकास कार्यों के माध्यम से चुकाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। महापौर ने स्पष्ट किया कि बस्तियों का विकास उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। पूर्व में यह शिकायत आम थी कि विकास कार्य केवल बड़ी और संपन्न कॉलोनियों तक सीमित रहते थे, लेकिन अब उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां निचले तबके के लोग निवास करते हैं।

महापौर ने बताया कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र को संवारने के लिए कई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। यहां 1.74 करोड़ रुपये की लागत से रजत जयंती पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्य सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि कई अन्य सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि ट्रांजिट कैंप ही नहीं, बल्कि शहर की अन्य बस्तियों के सुनियोजित विकास के लिए भी एक विस्तृत खाका तैयार किया गया है।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि नगर निगम का दायरा अब केवल सड़क, नाली और सफाई तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि बहुआयामी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। नगर निगम के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ भी आम नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से रूद्रपुर को आठ आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र मिले हैं, जहां नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि शहर के समग्र विकास के साथ-साथ वर्षों पुरानी जटिल समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्य बाजार समेत प्रमुख बस्तियों में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए लंबाखेड़ा में नगर निगम की गौशाला बनकर तैयार हो चुकी है और शीघ्र ही शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को वहां सुरक्षित आश्रय दिया जाएगा।

महापौर ने आगे कहा कि करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से गांधी पार्क का कायाकल्प किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अटरिया मार्ग पर नाले को कवर करने के साथ सड़क चौड़ीकरण के लिए 3.5 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इसी प्रकार गंगापुर रोड का 3.74 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण स्वीकृत हो चुका है, जबकि भूरारानी रोड को चौड़ा करने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य रूद्रपुर को एक आधुनिक और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि जनता का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा तो आने वाले समय में रूद्रपुर प्रदेश का नंबर वन शहर बनेगा।

ट्रांजिट कैम्प में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद शुभम दास, विजय सिंह, तारा चुुफाल, लाखन, विपुल शाह, शुभम मण्डल एडवोकेट, चन्द्रशेखर गांगुली, आलोक राय, पिन्टू राय, रोहित मण्डल, शंभू शाह, सुभाष स्वर्णकार, एडवाकेट आलोक राय, जगदीश कर्मकार, ड. सुमित राय, चन्द्रशेखर गांगुली, संजीव रस्तौगी, प्रहलाद देवनाथ, विपुल शाह, रोहित मण्डल, विजय सिंह, अजय पाण्डे, तारा चुफाल, शेर सिंह चुफाल, देवप्रकाश चक्रवर्ती, बासु शाह, पिंकी शाह, सुनीता घोष, उषा दास, अर्पणा,उज्जवला शाहा, गीता सिंह, माया शाहा, सपना आदि मौजूद थे।

खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुकेश पाल, मिन्टू जौहरी, पार्षद सुनील कुमार,विश्वजीत मल्लिक, मनीष गुप्ता, जितेन्द्र तिवारी, भीम पाण्डे, रवि सरकार, पाती राम चौधरी, राम प्रसाद, रतन सरकार, मुकेश चौहान, मुकेश गुप्ता, मुकेश अरोरा, मुकेश वशिष्ठ, भगवान स्वरूप, जितेन्द्र संधू, डा. अजीत हाल्दार, डा. विजय आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page