
सितारगंज के निकट मैनाझुन्डी ग्राम में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर जिसके माध्यम से ग्राम एवं क्षेत्र वासियों की समस्याओं का समाधान किया गया वहीं उपस्थित वीडियो वी आर आर्या ने बताया कि जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से 493 जचे की गई तीन लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया इसके अलावा अन्य तरह के मुद्दे देखे गए उप चिकित्सालय खटीमा से उपस्थित डॉक्टर ने बताया खून की लगभग 29 जांच की गई है आयुष्मान होम्योपैथिक व जर्नल ओपीडी के टोटल पेशेंट 494 देखे गए सितारगंज ब्लॉक से उपस्थित दुर्गेश्वरी ने बताया कि हमारे समूह के माध्यम से महिलाएं टोकरी कंडिया व डलिया बनाती हैं जिससे महिलाओं का स्वयं रोजगार चल जाता है और इसको बनाने वाला सामान नदियों के किनारे से मिलता है काशी व सैटे से बनाकर तैयार किया जाता है इस मौके पर उप जिला अधिकारी सितारगंज रविंद्र कुमार जुवाठा, तहसीलदार हिमांशु जोशी, कानूनगो वीरेंद्र सिंह ,निरीक्षक पंकज कोहली ,सूचना विभाग से विजय कुमार , सी एच सी सितारगंज डॉक्टर कुलदीप चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर विद्या शर्मा,नीलम कांत , डॉक्टर एस एच अजय,डॉक्टर एस ए अब्बास,डॉ प्रज्ञा डॉ माया, डॉक्टर दीप कोठी, डॉक्टर कुलदीप कौर,किरण,
महिमा पलरिया विवेक बिष्ट अनीता राणा डॉक्टर मुंशी कांत आदि उपस्थित रहे।












