Spread the love

दिनांक 30/07/25 को वादी शिशुपाल पुत्र नत्थू लाल, निवासी गंगा एनक्लेव विक्टोरिया नंबर-1, लालडाट रोड, मुखानी द्वारा थाना मुखानी में रिपोर्ट दी गई कि दिनांक 25/07/2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल UK 04 AG 8454 चोरी कर ली गई। इस सूचना पर थाना मुखानी में एफआईआर संख्या 192/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 मनोज अधिकारी को सौंपी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसपी सिटी प्रकाश चंद्र को आवश्यक निर्देश दिए गए। उनके दिशा-निर्देशन में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण तथाथानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। *सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई। पारस देव का पुत्र राजेंद्र देव का को गिरफ्तार किया गया दिनांक *01/08/25* को पुलिस टीम द्वारा फतेहपुर वसुंधरा कॉलोनी के पास एक खाली प्लॉट से रात्रि 20:45 बजे चोरी की मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त को गिरफ्तारकिया गया।गिरफ्तारी टीम,उप निरीक्षक मनोज अधिकारी,हेड कांस्टेबल हरीश मार्तोलिया,कांस्टेबल पूरन सिंह

    You cannot copy content of this page