Spread the love


जसपुर/काशीपुर भाजपा नेता डा. यूनुस चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा
विधानसभा में पेश बजट पर अपनीप्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1,01,175.33 करोड़ का बजट पेश किया है, जो राज्य के इतिहास में पहली बार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का है। बजट को कृषि, कनेक्टिविटी, आयुष,कृषि और पर्यटन सात प्रमुख बिंदुओंपर केंद्रित किया गया है। भाजपा वरिष्ठ नेता यूनुस चौधरी ने बताया कि शिक्षा के अधिनियम के तहत 178.83 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पाठ्य-पुस्तकों के लिए 59.41 करोड़ और कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क जूतेएवं बैग की व्यवस्था के लिए 23 करोड़ आवंटित किए गए हैं। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन (साइकिल) योजना
के लिए भी 15 करोड़ का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट में सामाजिक सुरक्षा के लिए 1,811.66 करोड़, विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी के लिए 918.92 करोड़,अन्नपूर्ति योजना के लिए 600करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 207.18 करोड़ और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए 54.12 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा एवं जल संसाधन के
क्षेत्र में मेगा प्रोजेक्ट योजना के तहत 500 करोड़, जमरानी बांध के लिए 625 करोड़, सौंग बांध के लिए 75 करोड़, लखवाड़ परियोजना के लिए 285 करोड़, जल जीवन मिशन के लिए 1,843 करोड़ और नगर पेयजल के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस बजट में शिक्षा,स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण
विकास को प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश की श्री धामी सरकार ने राजस्व घाटे को नियंत्रित रखते हुए विकास कार्यों को गति देने का प्रयास किया है। डॉक्टर यूनुस चौधरी ने बजट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। यह बजट राज्य के समग्र विकास, आर्थिक संलग्न, नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।

You cannot copy content of this page