Spread the love


गदरपुर । गुरु नानक जयंती एवं गुरु ग्रंथ साहिब के गुरु गद्दी दिवस को समर्पित कार्यक्रम में जागरूक महिलाओं द्वारा गुरबाणी कीर्तन करके संगत को गुरु वाले बनने हेतु जागरूक किया । ग्राम केला खेड़ा में आयोजित गुरमत समागम में भाई हाकम सिंह,जसवंत कौर,परमजीत सिंह हरप्रीत कौर,आतमजीत सिंह और प्रदीप सिंह के परिवार के सौजन्य से सजाए गए धार्मिक दीवान में गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ का भोग तथा सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई । इस मौके पर सहज प्रीत कौर द्वारा तू विसरै ता सबको लागू चीत आवै तां सेवा, गुरप्रीत कौर द्वारा अमृत वेला सच नाउ वडिआई विचार,गायन करके संगत को आत्मिक रूप से आनंदित किया । रागी भाई कुलदीप सिंह द्वारा धन-धन गुरु नानक तथा धन-धन रामदास गुर, शबद का मनोहर कीर्तन करके संगत को गुरबाणी गायन के प्रति जागरूक किया । एसजीपीसी उत्तराखंड के काशीपुर के प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में पहुंचे गुरु नानक देव जी ने भाई मरदाना जी को एक कीमती लाल बेचने हेतु देकर सालस राय जौहरी के पास भेजा तो उसने ईमानदारी दिखाते हुए कीमती लाल को ₹100 की दक्षिणा देकर नमन किया और कीमती लाल वापस लौटा दिया कहा कि इसकी कीमत इतनी है जो कि मैं नहीं दे सकता । सालस राय ने जब गुरु नानक देव जी से लंगर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया तो गुरु नानक देव जी ने कहा वह अपने 10 वें रूप में तुम्हारे घर जन्म लेकर काफी समय रहकर समय गुजारेंगे वहीं गुरु गोविंद सिंह के रूप में उनका जन्म गुरु तेग बहादुर जी और माता गुजरी जी के उस घर में 1666 में हुआ जो सालसराय जौहरी का ही घर था यहां पर आज तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना साहिब में गुरुद्वारा सुशोभित है, सिख मिशनरी कालेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के प्रचारक देवेंद्र सिंघ ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के आखिरी अंक में राग माला में केवल रागों का वर्णन करके संदेश दिया गया कि जो गुरबाणी का जाप करेगा वह 84 लाख योनियों के जन्म मरण से मुक्त हो जाएगा । इस दौरान भाई करनैल सिंह,हाकम सिंह,अमरजीत सिंह,तस्वीर हुसैन,सुरेंद्र कुमार,अनिल अरोड़ा, सरदूल सिंह,बलबीर सिंह,नरेश सिंह,गुरबक्शीश सिंह,हरविंदर सिंह,देवेंद्र सिंह,अजीत सिंह,
हरजीत सिंह,हरमन सिंह,दिलबर पाल सिंह सहित भारी संख्या में संगत उपस्थित रहीं ।

You cannot copy content of this page