गदरपुर।वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह चौहान जी की धर्मपत्नी मुन्नी देवी चौहान जी का 7 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया था निधन उपरांत परिवार ने उनकी इच्छानुसार नेत्रदान करवाए चौहान परिवार ने दुख की इस घड़ी में समाज हित को सर्वोपरि रखा दिवंगत मुन्नी देवी चौहान जी जाते जाते किन्ही दो लोगो के जीवन में रोशनी देकर अमर हो गई इस सराहनीय कार्य में राकेश भुड्डी बंटी ,शैलेंद्र शर्मा ,संजीव अरोड़ा, संतोष गुप्ता, संदीप चावला, राजू सिंधी ,विकास तनेजा ,सीताराम चौहान, राजबाला चौहान, जोगिंदर वीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा । दिवंगत माताजी का निधन होने पर उनके पुत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय गदरपुर के प्रधानाचार्य राकेश चौहान को विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सैकड़ो लोगों द्वारा सांत्वना देते हुए दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।







