हल्द्वानी वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति हल्द्वानी की मासिक बैठक वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के सभागार कक्ष ( पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन) में अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे जी की अध्यक्षता एवं महामंत्री श्री डी के पांडे जी के संचालन में संपन्न हुई। सर्वप्रथम विगत माह की कार्रवाई का वाचन कर सदन से पुष्टि कराई गई। आज की बैठक में निम्न बिंदुओं पर, विचार विमर्श किया गया ।

1- विगत वर्षों की भांति इस बार भी हरेले के अवसर पर भारत सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम” एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत,पर्यावरण विद् डॉक्टर आशुतोष पंत जी द्वारा समिति के सदस्यों को उनकी मांगों के अनुसार फलदार एवं औषधीय पौधें उपलब्ध कराए जाएंगेl समिति के जो भी सदस्य इन पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के इच्छुक हों तथा जिनके पास इन पौधों को लगाने का यथोचित स्थान हो, अपनी-आपनी मांग समिति को उपलब्ध करा देंगे तथा समिति के संयुक्त सचिव श्री डी. के. पन्तजी इन सभी पौधों की मांग का,संकलन कर समिति को उपलब्ध कराएंगे ताकि तदनुसार कुल पौधों की मांग पर्यावरण विद् डॉक्टर आशुतोष पन्त जी को प्रेषित की जाएगी तथा इन पौधों का वितरण हरेले त्यौहार के उपरांत मांह जुलाई में किया जाएगा l
2 – समिति के सदस्य श्री के.के. कबडवाल जी द्वारा अपना एक व्यक्तिगत प्रस्ताव समिति को उपलब्ध कराया गया, जिस पर सदन में विस्तृत विचार -विमर्श के बाद सर्वसम्मत रूप से यह निर्णय लिया गया कि शहर के सभी सरकारी चिकित्सालयों एवं पैथोलॉजी सेंटरों एवं कुमाऊं मंडल विकास निगम के पार्किंग में वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने हेतु वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण परिषद के उपाध्यक्ष श्री नवीन चंद्र वर्मा जी माननीय दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के माध्यम से अनुरोध किया जाएगा l
3- समिति की सदस्यता बढ़ाने एवं समिति का प्रचार -प्रसार करने हेतु अलग-अलग मोहल्लौ में संबंधित क्षेत्र में निवास करने वाले समिति के सदस्य के माध्यम से “वरिष्ठ नागरिक आपके द्वारा “अभियान के तहत बैठकें आयोजित की जाएगी, इसी क्रम में मांह जुलाई 2025 की जनसंपर्क बैठक समिति के सक्रिय सदस्य श्री शंकर दत्त तिवारी जी के आवास में,उनकी सहमति पर की जानी प्रस्तावित है जिसकी तिथि से सभी को बाद में अवगत करा दिया जाएगा l
5- राष्ट्रीय एवं स्टेट राजमार्गों के निर्माण के समय सभी पेड़ों को हटा दिया गया है जिस कारण पर्यावरण पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है इसलिए समिति शासन से यह मांग करती है कि इन राजमार्गों के दोनों ओर छायादार वृक्ष लगाए जाएं l
6- राजकीय पेंशनर्स को राज्य स्वास्थ्य योजना(SGHS )अंतर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं परंतु हल्द्वानी के अनुबंधित सभी चिकित्सालयों द्वारा शासनादेश संख्या 1256 दिनांक 25.11.2021 के बिंदु संख्या 12(B) का अनुपालन नहीं किया जा रहा है और न ही संबंधित चिकित्सालयो में उपलब्ध सभी रोगों का उपचार किया जा रहा है जिस कारण सभा में असंतोष व्यक्त किया गया तथा शासन से यथाशीघ्र इन समस्याओं को निराकरण करने एवं ओपीडी को भी कैशलेस करने की मांग की गई l
7- सुशीला तिवारी चिकित्सालय में विशेष कर उपचारको( मारीजो ) के आए दिन मोबाइल चोरी हो रहे हैं तथा मोबाइल चोरी की शिकायत पुलिस में करने पर भी, इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है lउल्लेखनीय है कि इस समिति के सदस्य एवं पत्रकार श्री गोपाल दत्त जोशी जी का मोबाइल दिनांक 19 मार्च 2024 को उनके चिकित्सा उपचार के दौरान सुशीला तिवारी चिकित्सालय से चोरी हो गया था तथा जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा दिनांक. 21 मार्च 2024 को पुलिस विभाग से की गई तथा चोर की फुटेज भी उपलब्ध कराई गई परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस पर सदन में भारी असंतोष व्यक्त किया गया तथा अनुरोध किया गया कि इस तरह की घटनाओं में सम्मिलित चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाए
8- बैठक में श्री श्रीकृष्ण पालीवाल तथा श्री हरीश सिंह बोरा
द्वारा समिति की स्थाई सदस्यता ली गई जिनका माल्यार्पण कर कर्तव्य ध्वनि से स्वागत किया गया l
सभा के अंत में समिति के अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा राष्ट्रीय गान के साथ , बैठक का समापन किया गया ।
आज की बैठक में श्री भुवन भास्कर पांडे ,श्री डी के पांडे ,,श्री दया कृष्ण पंत, श्री इंदर सिंह निगल्टिया ,श्री प्रताप सिंह जंतवाल , श्री शंकर दत्त तिवारी, श्री एल एम लोहनी , श्री एन बी गुणवंत ,श्री हरिश्चंद्र जोशी, श्री राजेंद्र सिंह ऐ्री ,, श्री ए डी डौर्बी, श्री सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, श्री पदमा दत्त पांडे श्री मनोहर सिंह श्री पान गिरी गोस्वामी, श्री यू डी जोशी, श्री के के कबडवाल,श्री बी.डी जोशी, , श्री बृजमोहन कोहली, श्री जे पी पाठक, रिवेंड एच.पी.जोसेफ, श्री पूरन सिंह जीना, श्री डी.एस मेहरा,श्री जे पी पाठक, श्री जितेंद्र रौतेला,श्री अशोक कुमार जैन श्री हेमचंद जोशी श्री नवीन चंद्र पांडे, श्री विपिन बिष्ट, श्रीमती नीरू धवन,श्रीमती भगवती बिष्ट आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।







