Spread the love

गोष्ठी में मुख्य बिन्दु आगामी “उत्तरायणी मेले” को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक वार्ता की गयी साथ ही श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखे जाने के सम्बन्ध में भी वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

अक्षय प्रहलाद कोण्डे SP, बागेश्वर द्वारा* पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, समस्त थाना/चौकी प्रभारियों/ शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी का सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी ली गयी जिसमें सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।तत्पश्चात महोदय द्वारा आगामी उत्तरायणी मेला 2024 (बागेश्वर व कपकोट) को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निम्न बिंदुओं पर आवश्यक वार्ता कर दिशा-निर्देश दिये गये।कि उत्तरायणी मेला की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों, पुलिस संचार, स्थानीय अभिसूचना, फायर को अपना कार्य पूर्ण मनोभाव और जिम्मेदारी के साथ, समय से करने हेतु निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आने वाली समस्यओं/व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में वार्ता कर उपस्थित सभी को मेले को शांतिपूर्वक रुप से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।मेला/मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु लगन एवं दृढ़ता, शालीनता का परिचय देते हुए पुलिस कर्मी ड्यूटी करें तथा मेले के दौरान अराजक/अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी।मेले के दौरान अवैध नशे में अंकुश लगाने के लिए थाने/सम्बन्धित गंभीरता पूर्वक कार्य करें। अवैध नशों के अड्डों को चिन्हित कर मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले व्यक्तियों/आपराधिक गतिविधियों वाले अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। मेला क्षेत्र के मुख्य स्थानों/अधिक भीड-भाड़ वाली जगहों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी एवं ऐसे स्थानों में विशेष ड्यूटियां लगाने हेतु बताया गया।

You cannot copy content of this page