गदरपुर । पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में मोनाड पब्लिक स्कूल गदरपुर उधम सिंह नगर के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 पदक प्राप्त कर स्कूल के अलावा अपने माता-पिता का नाम रौशन किया गया । आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन में मोनाड पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा 10 स्वर्ण,चार रजत एवं चार कांस्य पदक जीते । जिसमें दिशा रावत, माही, अनन्या, मान्या, मुक्ता, जतिन, समृद्ध ,जिक्रान अली, अगम एवं समर ने स्वर्ण, दिशा, आकाश, अंजलि एवं आराध्या ने रजत , प्राची ,अवनीत कौर, ऋषभ, सहजपाल, दिलजोत ने कांस्य पदक जीते । बच्चों की उपलब्धि पर कोच पूजा महर, प्रधानाचार्य नेहा भारद्वाज तथा स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा छात्र-छात्राओं को इस शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । प्रबंधन समिति द्वारा आगामी होने वाले टूर्नामेंटों में बढ़ चढ़कर भाग लेने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।








