गदरपुर । नए प्रीपेड स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने के लिए सर्वे करने आई विद्युत विभाग की टीम का कांग्रेस नगर सचिव मोहम्मद शादाब ने कड़ा विरोध किया, उन्होंने बिजली के निजीकरण का आरोप लगाते हुए टीम को वापस भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को गदरपुर वार्ड नंबर 10 के पुनयानी गली में नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का सर्वे करने आई टीम का कांग्रेस नगर सचिव मोहम्मद शादाब ने कड़ा विरोध जताया शादाब ने कहा कि 80% परिवार गरीब हैं जो रोजाना कमाकर घर चलाते हैं ऐसे में वह प्रीपेड मीटर रिचार्ज कहां से कर पाएंगे,आरोप लगाया कि सरकार प्रीपेड मीटर लगाकर आम जनता का गला घोंटना चाहती है बिजली के निजीकरण को बर्दाश्त नहीं करेंगे, महंगाई से आम आदमी का जीना पहले ही दुश्वार हो चुका है ऐसे में सरकार लगातार बिजली की दरें बढ़ाकर जनता की मुश्किलों को और बढ़ा रही है बिजली की व्यवस्था को निजी कंपनियों के हाथों में सौंप कर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है शादाब ने कहा कि किसी भी सूरत में वार्ड में प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे वहीं विद्युत विभाग की टीम को काफी देर बातचीत के बाद बात न बनने पर टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा ।

