गदरपुर । मजदूर दंपति को मजदूरी के पैसे न दिए जाने पर गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने थाना गदरपुर में सांकेतिक धरना दिया जिसे देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस की लापरवाही के चलते विधायक को आना पाड़ा थाने,थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने विधायक जी से अनुग्रह किया ,इस प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमपाल पुत्र नेकराम निवासी गिरधर नगर ने थाने में एक शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने लगभग15 एकड़ जमीन चौथाई हिस्से पर लेकर धान लगाए थे जिसकी फसल आने पर उसे बिना सूचना दिए खेत स्वामी ने धान काट लिए अब ना तो वह उसका चौथा हिस्सा दे रहा है और ना ही हम दंपति की चार माह की मजदूरी दे रहा है सोमपाल ने बताया कि थाने के दो से तीन चक्कर लगाए हैं लेकिन पुलिस द्वारा हर बार टालमटोल की जा रही थी मामले की शिकायत लेकर पीड़ित क्षेत्रीय विधायक से मिला विधायक अरविंद पांडे ने थानाध्यक्ष से दूरभाष पर वार्ता की उसके बाद भी मामले का कोई निष्कर्ष नहीं निकला इसके बाद क्षेत्रीय विधायक पीड़ित परिवार सहित सोमवार को थाना गदरपुर पहुंचे और सांकेतिक धरने पर बैठ गए विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि दोनों पक्ष मेरी विधानसभा के है मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है लेकिन अगर कोई फरियादी मेरे पास शिकायत लेकर आया है तो वह वाकई पीड़ित होगा सोमपाल अपनी पत्नी के साथ आया और रोते हुए कहा कि वो लोग ना हमारा हिस्सा दे रहे है ना ही हमारी चार माह की मजदूरी दे रहे है पांडे ने कहा कि पुलिस समय रहते अगर मामले का निस्तारण कर देते तो उन्हें आज यहां धरने पर बैठना नहीं पड़ता देखते ही देखते थाने में सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई इस बीच विधायक पक्ष के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों का राजीनामा करवा दिया जिसके बाद विधायक धरने से उठ गए।











