Spread the love


विधायक ने पुलिस अधिकारियो को दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

रुद्रपुर। गत रात्रि ट्राजिष्ठ कैम्प क्षेत्र के वार्ड न. 8 शिवनगर मे अनुसूचित मोर्चे के मंडल अध्यक्ष मदन दिवाकर के आवास पर उसके यहाँ रह रहे किरायेदारों से झगड़े के बीच अराजक तत्वों द्वारा मदन दिवाकर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे रात्रि मे ही उसको जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती करवाया गया लेकिन ज़ब उसकी हालत नाजुक नजर आयी तो विधायक अरोरा ने उसको किच्छा रोड स्थित गौतम हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया।
वही आज विधायक शिव अरोरा ने स्वयं गौतम हॉस्पिटल पहुंचकर मदन दिवाकर का हाल जाना, ओर उसके परिजनों को हौसला रखने को कहा, तो साथ ही विधायक ने डॉक्टर से उसके चल रहे उपचार की जानकारी ली, जिसमे बताया गया मरीज की हालत गंभीर है उस पर एका एक 20 से 25 लोगो द्वारा बेरहमी से इस प्रकार हमला हुआ कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वही विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैंप एसएचओ मोहन पाण्डेय को सख्ती से निर्देशित किया कि उन सभी अराजक तत्वों को पकड़ कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने कि जानी चाहिए।
विधायक अरोरा पूरे घटना पर रात से ही परिजनों के सम्पर्क मे थे उन्होंने इस घटना को बहुत गंभीर बताया, तो वही रुद्रपुर मे इस प्रकार के अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जायेगी।इस दौरान मंडलअध्यक्ष धीरेश गुप्ता,डॉ सुनील गौतम,गिरीश राठौर,दीपक दिवाकर,दीपा,माया आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page