Spread the love

रूद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने विकास कार्यो में तेजी लाते हुए ट्रांजिट कैम्प शिव नगर क्षेत्र के वार्ड नं 7 से वार्ड नं 9 को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग का राज्य योजना से स्वीकृत 500 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा का शिव नगर क्षेत्र पहुचने पर स्थानीय लोगो द्वारा फूलमालाओ से स्वागत अभिनंदन किया गया, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा शिवनगर घनी आबादी वाला क्षेत्र हैं , जहाँ मदन होटल से शाम घाट मार्ग जिसका उपयोग बड़ी संख्या में लोग करते हैं तो वही इस मार्ग की मांग विगत काफी समय से होती आ रही थी ,विधायक बनने के बाद जैसे ही विषय संज्ञान में आया हमारे द्वारा इस महत्वपूर्ण मार्ग को राज्य योजना से स्वीकृत करवाया गया, जिसके निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है निश्चित रूप से इस मार्ग के बनने के बाद से शिवनगर व आस पास के लोगो को काफी राहत मिलेगी, उन्होंने कहा रुद्रपुर विधानसभा में चारो ओर विकास कार्य गतिमान है और हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कमी न रहे इसी के चलते लगातार रुद्रपुर में कार्य हो रहे हैं।इस दौरान मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता,किरन विर्क,विधान रॉय, कैलाश राठौर, शिव कुमार गंगवार,विजय डे, गोविंद शर्मा,डी के गंगवार,मदन दिवाकर,चोखेलाल,आदेश भारद्वाज,डी के गंगवार,राजेन्द्र राठौर व अन्य लोग मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page