Spread the love

रुद्रपुर। 29 दिसंबर 2025 को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में द्वितीय उत्तराखंड कप पेंचक सिलॉट चेम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री शिव अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में यूथ आइकन बॉडीबिल्डर दीपक मुंजाल,डॉ. डायरेक्टर प्रेम नारायण मिश्रा, युवा भाजपा नेता अक्षय फुटेला, डॉ. नागेंद्र शर्मा, पूर्व खेल अधिकारी, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौतम पपनेजा प्रीतपाल एवं मुकुल उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतियोगिता आयोजन सचिव रितिक कुमार ने बताया कि द्वितीय उत्तराखंड कप पेंचक सिलॉट चेम्पियनशिप 2025 का आयोजन पेंचक सिलॉट एसोसिएशन आफ उधम सिंह नगर के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर जनपद के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शिव अरोड़ा ने कहा कि पेंचक सिलॉट एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है जो हमारे युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।

इस अवसर पर राहुल, रितिक कुमार, अंकित सिंह, शरिका पटेल, राकेश कुमार, विनय, तनुजा बंगला, सुनीता भाट, चेतन, रणवीर सिंह, मोहम्मद सरजील, बृजेश राजपूत शंकर और अन्य खिलाड़ी, कोचेस और एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का समापन 30 दिसम्बर क़ो इसका समापन होगा। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

You cannot copy content of this page