Spread the love

रुद्रपुर। जहाँ पूरे देश मे गणपति महोत्सव की धूम नजर आ रही है जगह जगह गणपति बापा विराजमान है ओर बड़े बड़े पंडाल सजाये गये है।
तो वही रुद्रपुर मे भी गणपति बापा के प्रति अपार आस्था श्रद्धांलूओ मे नजर आ रही है,
इसके चलते विधायक शिव अरोरा भी विभिन्न जगाहो पर गणपति बापा के आराधना करने पहुचे ओर भगवान गणेश की पूजा कर समस्त क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।

विधायक शिव अरोरा सिडकुल चौक पर गणेश महोत्सव में शामिल हुए जहाँ उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम को आनंद लिया, तो वही गाँधी कॉलोनी मे विराजमान गणपति बापा के कार्यक्रम मे भी शामिल हुऐ,जहाँ आयोजित कमेटी ने उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा भेट कर उन्हें सम्मानित किया,
उधर आदर्श इन्दा बंगाली कालोनी मे भी गणपति बापा का विशाल पंडाल सजाया गया ओर जहाँ भारी संख्या मे लोग अपने आराध्या की पूजा अर्चना करते नजर आए, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने सम्बोधित करते हुऐ कहा रुद्रपुर क्षेत्र मे चारो पर बड़े बड़े पंडाल गणपति बापा के लगे है उनकी भव्यता दिव्यता बता रही है की भक्तो मे कितनी आस्था है, निश्चित रूप से गणपति बापा की कृपा सभी पर बनी है ओर उनकी प्रेरणा से सभी समाजिक जीवन मे आगे ओर इसी प्रकार धार्मिक आयोजन से समाज संगठित होता है, सभी पर गणपति भगवान की कृपा यू ही बनी रहे।
इस दौरान संजय सिंघल, अरुण टोंक, श्रीधर सिन्हा, गोविन्द राय, सरोज राय, ममता देवी, मनोज वर्मा, सुनील यादव, दीपक देवल, मुकुंद राय, शंकर, पार्वती देवी, व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page