Spread the love

एसडीओ क़ो जमकर सुनाई खरी खोटी, बोले मेरे रुद्रपुर के 30 हजार परिवार के लिये जिला अधिकारी के कार्यालय पर दरी बिछानी पड़ी तो पीछे नही हटेंगे

रुद्रपुर। नजूल दानपात्र पर बसे 30 हजार परिवारों क़ो बिजली कनेक्शन ना मिलने का मुद्दा एक बार फिर गरमाया।
आपको बता दें विगत दिनों जिला विकास प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश जिसमे बिना नक्शा पास करवाए किसी क़ो बिजली कनेक्शन नहीं दिया जायेगा इस आदेश के आते ही लोगो मे आक्रोश व असमंजस की स्थिति पैदा हों गई।
हालांकि विधायक शिव अरोरा तीन दिन पूर्व जिला विकास प्राधिकरण लोगो के साथ गया था जहाँ उनको प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा आश्वासत किया था कि नजूल दानपात्र पास बसे लोग जिनके पास अपना भू स्वामित्व नही है ऐसे लोगो क़ो मानचित्र स्वीकृत कराने कि शर्त से बाहर रखा जायेगा।
तो वही मामला तब गरमा गया ज़ब रम्पुरा कि कुछ महिला बिजली कनेक्शन आवेदन हेतु बिजली विभाग पहुंची तो वहाँ उनको यह कह कर उनकी फाइल क़ो लौटा दिया गया कि बिना नक्शा पास किये बिजली कनेक्शन नही दिया जायेगा।
वही जैसे ही यह बात विधायक शिव अरोरा क़ो पता लगी वह स्वयं अटरिया मोड़ स्थित बिजली घर मे एसडीओ अन्नू अरोरा के कार्यालय पहुँचे उनका पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया उन्होंने कहा ज़ब दो दिन पूर्व मेरी वार्ता विकास प्राधिकरण मे हों गई और वर्षो से बसे नजूल दानपात्र के लोगो जिनके पास अपना स्वामित्व नही है उनको इस नक्शा पास कि अनिवार्य से मुक्त रखा जायेगा। फिर कैसे बिजली विभाग इन रम्पुरा कि सीधी सादी महिलाओ क़ो विद्युत विभाग फ़ाइल लोटाने कि हिम्मत हुई विधायक ने सख्त शब्दों मे कहा मेरे रुद्रपुर के नजूल दानपात्र पर बसे 30 हजार परिवार के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बिलकुल बर्दास्त नही करुँगा विद्युत कनेक्शन मिलेंगे और इन सभी क़ो मिलेंगे इसको कोई रोक नही सकता उन्होंने कहा इसके लिये उनको किसी भी हद तक जाना पढ़े वह जायेगे।
विधायक यही नही रुके उन्होंने एसडीओ क़ो कहा एक एक नजूल दानपात्र के गरीब क़ो कनेक्शन दिये जायेगे यह सुनिश्चित कर ले।
वही विधायक शिव अरोरा ने बिजली विभाग के कार्यालय मे ही जिला अधिकारी नितिन भदौरिया से दूरभाष पर वार्ता की और सख्त नराजगी जाहिर करते हुऐ कहा कि उनको प्राधिकरण ने ज़ब आश्वासत कर दिया कि उस नियम से नजूल दानपात्र के लोग बाहर रहेंगे उसके बाद भी विद्युत विभाग रम्पुरा,जगतपुरा जैसे लोगो क़ो विद्युत कनेक्शन देने क़ो मना कर रहा है यह ठीक नही है ऐसे बिलकुल नही चलेगा और जिला स्तर पर बिना कोई पूर्व स्टडी किये ऐसे आदेश जारी करना ज़ब नजूल दानपात्र पर निवासरत लोगो के पास अपना कोई स्वामित्व नही है तो ऐसे मे उनका नक्शा पास हों ही नही सकता फिर ये आदेश उन पर कैसे लागू होगा। विधायक ने जिला अधिकारी क़ो स्पष्ट कहा वह अपने रुद्रपुर के 30 हजार परिवारों क़ो ऐसे नही परेशान होते देख सकते उनके लिये किसी भी हद तक जाना पड़ेगा जायेगे विधायक ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार मे अधिकारियो द्वारा ऐसे आदेश सरकार की मंशा के बिलकुल अनुरूप नही है
ऐसा बिलकुल नही चलेगा।
विधायक ने चेतावनी दी इसका स्थायी समाधान नही निकलता तो जिला अधिकारी के कार्यालय के बाहर दरी बिछानी पड़ी तो वह अपनी रुद्रपुर की जनता के लिये यह भी करेंगे।
मगर जिला अधिकारी ने विधायक शिव अरोरा क़ो भरोसा दिया कि इसका समाधान निकाला जायेगा और सोमवार क़ो जिला अधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण,विद्युत विभाग के साथ बैठक लेगे जिसमे विधायक शिव अरोरा स्वयं भी शामिल होंगे और साथ ही नजूल दानपात्र पर रहने वालों के लिये मानचित्र स्वीकृत करवाने की अनिवार्य नही होंगी इसको लेकर आदेश जारी होगा और इसका समाधान निकाला जायेगा।

विधायक शिव अरोरा बोले जनहित सर्वोपरि है और जनता के हित के लिये आपका विधायक हर संघर्ष क़ो तैयार है उन्होंने एसडीओ क़ो स्पष्ट कहा की विद्युत कनेक्शन की फ़ाइल सबकी जमा करे आदेश भी हम जारी करवायेगे।
विधायक शिव अरोरा कार्यकर्त्ता संग विद्युत विभाग पहुंचे थे जहाँ वह आग बबूला नजर आये और जमकर बरसे।
विधायक शिव अरोरा ने कहा जिला अधिकारी से वार्ता हुई है सोमवार क़ो 11.30 बजे जिला अधिकारी कार्यालय जायेगे और विद्युत कनेक्शन की समस्या का समाधान हर कीमत पर निकलेगा।

इस दौरान राधेश शर्मा, राजेंद्र राठौर, धीरेश गुप्ता, राजकुमार साह, मनोज मदान, जीतेन्द्र संधू, पिंटू पाल, राज कोली, चन्द्रसेन चंदा, मयंक कक्कड़, विष्णु सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page