Spread the love

रुद्रपुर। पार्टी स्थापना दिवस के चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो के निमित्त विधायक शिव अरोरा ने गांव चलो बस्ती चलो अभियान के निमित्त भगत सिंह मंडल के वार्ड न . 31, मलिक कॉलोनी के बूथ संख्या 128 व 129 पर प्रवास किया, इस दौरान चौपाल लगाकर लोगो की समस्या को सुना केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया, साथ ही विधायक ने योजनाओं से लाभान्वित हुऐ लाभार्थियों से भी मुलाक़ात की, तो वही बूथ संख्या.128 पर विधायक अरोरा ने शिव मंदिर मे सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने बूथ कमेटी के बैठक भी की ओर पन्ना प्रमुखो को गठित करने के निर्देश दिये।
विधायक अरोरा ने कहा प्रदेश मे डबल इंजन की सरकार लोक कल्याण के हित को ध्यान मे रखते हुऐ निरंतर कार्य कर रही है जिससे चलते गरीब को उसका हक मिल पा रहा है ।
विधायक अरोरा ने वार्ड ने भ्रमण के दौरान पार्टी कार्यकर्त्ताओ संग झंडा लेकर पैदल यात्रा भी निकाली ओर लोगो से सम्पर्क किया।
विधायक बोले निश्चित रूप से भाजपा राज मे अनेको ऐसे कार्य धरातल पर उतरे है जो आजादी के बाद से कल्पना मात्र नजर आते थे, प्रधानमंत्री मोदी ने आमजन की हर जरूरत का ख्याल रखते हुऐ, उसको पक्का मकान,गैस का चूल्हा, हर घर नल से जल, स्वयं रोजगार योजना से गरीब का जोड़ना जैसे अनेको कार्य का लाभ आज देश की जनता को मिल रहा है। निश्चित रूप से पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी हर बूथ पर गांव बस्ती चलो अभियान के निमित्त प्रवास कर रहे है, जिससे लोगो के सरकार के कार्य को लेकर अनुभव जानने का अवसर मिल रहा है।

इस दौरान मंडल सुनील ठुकराल, वेद ठुकराल, पार्षद पूजा मुंजाल, सचिन मुंजाल, देव मेनन, मनोज मदान, सुनीता मुंजाल, रेखा, स्वाति, शोभा, संदीप बाजवा, विक्की घई व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page