रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने नगर निगम के सामने बन रहे वेंडिग जॉन का निगम अधिकारियो व व्यापारियों संग स्थालीय भ्रमण किया, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया ओर साथ हीं कार्य मे तेजी लाने की बात कही, वही इस दौरान लोहिया मार्किट व्यापारियों ने वेंडिग जॉन के संदर्भ मे कहा की इसका चोड़ीकारण 8 के स्थान पर 10 कर दिया जाये ओर हाईट भी 8 के स्थान पर 10 करने की बात कही, वही भ्रमण के दौरान मुख्य विषय जो रहा की वेंडिग जॉन टीन शेड का बना है जिसमे करंट का खतरे का डर है। उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने विधायक व व्यापारियों को अश्वस्त किया की हम इसके लिये टेक्निशन से इसका ठोस समाधान निकलवाएंगे जिससे किसी भी प्रकार की भविष्य मे घटना न हो।वही विधायक शिव अरोरा ने उपनगर आयुक्त से कहा की व्यापारियों की प्रमुख तीन माग है जिनका समाधान होना चाहिए ओर आने वाले समय मे हटाये गये लोहिया समोसा मार्किट के लोगो द्वारा यह अपनी आजीविका चलानी है तो ऐसे मे सुविधा व्यापारियों के अनुकूल हो ओर सभी विषयो पर विचार कर उनका समाधान की तरफ सकारात्मक रूप से आगे बढ़े,जिस पर नगर उपायुक्त ने तीनो मागो को देखते हुए अगले तीन दिन मे रीवाइज ड्राइंग बनने की बात कही जिसमे चौड़ाई उच्चाई बढ़ाने की बात व्यापारियों द्वारा की गयी है उसके अनुसार हीं आगे ड्राइंग बनने की बात कही है साथ हीं करंट जैसे विषय को भी सुनिश्चित किया जायेगा की ऐसी कोई समस्या न आये।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, आशु ग्रोवर, इंद्रजीत, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश कामरा, मनोज मदान, विनोद ठुकराल, पवन गाबा, नवीन जोशी, परवेज खान, हर्ष रावल व अन्य लोग मौजूद रहे।












