
रुद्रपुर। राज्ययोजना के अन्तर्गत स्वीकृत भूरारानी रोड से आरएएन स्कूल होते हुऐ सिटी वन क़ो जाने वाले एक किलोमीटर हॉटमिक्स मार्ग के नवीनिकरण कार्य का विधायक शिव अरोरा ने नारियल फोड़ शुभारम्भ किया।
विधायक शिव अरोरा बोले आरएएन स्कूल क़ो जाने वाले मार्ग जो काफ़ी खस्ता हाल था, जहाँ से प्रतिदिन स्कूल की बस से लेकर कई आवासीय कॉलोनी क़ो यह मार्ग जोड़ता है उनको इस मार्ग के निर्माण हेतु काफ़ी बार लोगो द्वारा कहा गया था। वही हालत इतनी खराब थी बीच मे एक बार गड्डे भरवाने का कार्य भी किया गया लेकिन फिर मार्ग की हालत खराब हों गई,जबकि इस मार्ग का प्रस्ताव उनके द्वारा पूर्व मे भेजा गया था वही 23 लाख की लागत से यह मार्ग पीडब्लूडी द्वारा बनाया जा रहा है निश्चित रूप से मार्ग निर्माण से काफ़ी लोगो क़ो राहत मिलेगी साथ ही यातायात सुगम होगा।
विधायक शिव अरोरा बोले ऐसा कोई क्षेत्र अछूता नही जो जनता की सुविधा के लिये विकास कार्य न किये गये हों उनका प्रयास है जिन मार्गो की हालत बेहद खराब है उनको बनाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाये और ऐसे अधिकांश मार्ग के निर्माण या तो हों चुके है या प्रस्ताव पास होकर कार्य आरम्भ की और है।


रोड निर्माण कार्य आरंभ होने के अवसर पर आरएएन स्कूल के पास पहुंचे विधायक शिव अरोड़ा का स्थानीय लोगों द्वारा फूलमालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
वहीं विधायक शिव अरोड़ा ने भी जनता को आश्वस्त किया विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और इस मार्ग के निर्माण से यहां की जनता को काफी लाभ मिलेगा यह मार्ग अनेकों कॉलोनीयों को जोड़ता है जिनको काफ़ी राहत मिलेगी।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अनुभव चौधरी, भूपेश छिमवाल,आशू मिड्ढा, राज सिंह पारगई, सुभाष डोगरा, राजकुमार, राज दुबे, विकास गंगवार, अशोक बजाज, विकास सागर, रविंद्र धामी,मनोज मदान, डंपी चोपडा, संजय आर्य, मीना देवी, सरोज, आरती शर्मा, प्रेरणा देवी, सुलेखा, प्रीति, राखी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।









