विधायक बोले जनसेवा ही सर्वोपरि
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर जनता दर्शन कार्यक्रम मे विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों से आये आमजन की समस्या को सुना, विधायक शिव अरोरा अपने कार्यालय पर सुबह से ही लोगो की समस्या को सुनने के लिये बैठे थे, जहाँ सैकड़ो लोग अपनी समस्या को लेकर विधायक कार्यालय पहुँचे, वही विधायक शिव अरोरा ने लोगो को समस्या को सुन सम्बंधित विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर वार्ता कर त्वरित समाधान किया, समस्या लाने वालों मे अधिकतर विद्युत विभाग , राशन कार्ड बनाने, इलाज हेतु आर्थिक सहायता, वृद्धावस्था पेंशन,सड़को नाली की समस्याओ को विधायक के आगे रखा। वही विधायक शिव अरोरा ने सभी की समस्या को गंभीरता से सुना ओर उनका उचित समाधान किया, विधायक अरोरा बोले वह समय – समय पर अपने कार्यालय पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित करते है जहाँ ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के अनेको लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते है ओर निश्चित रुप से वह उन समस्या के निस्तारण हेतु पूरी ईमानदारी से प्रयास करते है जिसमे लगभग समस्या का समाधान मौके पर ही कर दिया जाता है ओर कुछ विषय ऐसे होते है जो अपनी समय अवधि पर ही पूर्ण हो पाते है, शिव अरोरा ने कहा जनसेवा सर्वोपरि है ऐसे मे ईमानदारी से जनता हेतु किये गये प्रयास सदैव सफल होते है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, मुकेश पाल, जगदीश विश्वास, राधेश शर्मा, किरन विर्क, वेद ठुकराल, संतोष पाल, दिलीप अधिकारी, मोनू निषाद, एमपी मौर्य, मुकेश रस्तोगी, पवन राणा, राजेश बजाज, मनोज मदान, चन्द्रसेन चंदा, गिरीश पाल, आयुष चिलाना, निमित्त शर्मा, स्वाति शर्मा, सुनील बाल्मीकि, विधान पांडेय, नन्दलाल, संजय हलदार, अनमोल विर्क, किरन विर्क, बलाई विश्वास, राजेंद्र राठौर, कैलाश राठौर, डंम्पी चोपडा, महेंद्र आर्य, मयंक कक्कड़, कपिल अरोरा, प्रमोद शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।



