Spread the love

विकास योजनाओं को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड अर्बन एस्टेट डेवलपमेंट प्राधिकरण (UUSDA), विधुत विभाग,जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें की तथा किच्छा विधानसभा के विकास योजनाओं पर चर्चा की तथा विकास योजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए.

विधायक बेहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि किच्छा नगर में नई पानी की पाइपलाइन पड़ रही है पानी की पाइपलाइन योजना(UUSDA) से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है इन क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर लोक निर्माण विभाग तथा यू०यू०एस०डी०ए० दोनों ही विभाग को की सहमति से तथा जो मेरे द्वारा लगातार प्रयास कियें जा रहे थे कि इन क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण हो, प्रथम सत्र में 08 सड़के शहरी क्षेत्र की जो क्षतिग्रस्त है का यू०यू०एस०डी०ए० के द्वारा इन 08 क्षतिग्रस्त सड़कों का हॉट मिक्स से निर्माण कराया जाएगा इसके अंतर्गत किच्छा के पनचक्की फॉर्म में नहर के साथ सुनहरा मार्ग,किच्छा एन०एच० 74 से गोल्ज्यू मंदिर तक मार्ग,किच्छा के सिरौलीकला से दोपहरिया मार्ग लंबाई 1.5 किलोमीटर, किच्छा सुनैरा कैनाल मार्ग बंगाली कॉलोनी वाला 1.5 किलोमीटर, किच्छा के देवरिया चुकटी आजादनगर मार्ग 1.5 किलोमीटर, किच्छा के बर्फ फेक्ट्री नहर होते हुए उत्तरांचल कलौनी, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए बंडीया पुल तक मार्ग का निर्माण,सिरौलीकला गेट से रेलवे फाटक तक 1.5 किलोमीटर तथा पंजाबीसभा गुरुकुल स्कूल वाली सडक इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा | विधायक बेहड ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड अर्बन एस्टेट डेवलपमेंट प्राधिकरण (UUSDA) डेरा प्रथम चरण में इन सडको का निर्माण कराया जा रहा है दितीय चरण में और सडको का भी निर्माण कराया जायेगा | विधायक बेहड ने राज्य योजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार कराई गई सड़कों के टूटने पर अपनी कड़ी नाराजगी जताई तथा अधिकारियों से जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए जिस पर अधिशासी अभियंता लोग निर्माण विभाग द्वारा टूटी गई सड़कों का निर्माण मार्च अप्रैल 2026 तक कराए जाने का आश्वासन दिया विधायक तिलक राज बेहड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए उन्होंने स्पष्ट कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है किच्छा का लगातार विकास जारी रहेगी विकास के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा |

इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग गजेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता (UUSDA)पवन टोलिया,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गोविन्द बल्लभ भट एंव विनोद चन्द्र सनवाल, कनिष्ठ अभियंता (UUSDA)महेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता जल संस्थान मोहम्मद आसिफ, कनिष्ठ अभियंता विधुत विभाग ओम कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे |

You cannot copy content of this page