
गदरपुर । ग्रामीण क्षेत्र के एकमात्र रेनबो वाटर पार्क का शुभारंभ विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया । ग्राम सकैनिया के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष डा, देशराज कंबोज ने बताया कि वर्षों से क्षेत्र में वाटर पार्क की जरूरत महसूस की जा रही थी उनके द्वारा प्रयास करके प्रभु की असीम अनुकंपा एवं आशीर्वाद से उनके नवनिर्मित प्रतिष्ठान रेनबो वाटर पार्क का ग्राम सकैनिया में मसीत रोड तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर में 11 अप्रैल दिन शुक्रवार प्रात 10 बजे शुभारंभ किया गया । इससे पूर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की वाणी श्री सुखमनी साहिब का पाठ एवं सर्वत्र सुख शांति की अरदास भाई सिमरनजीत द्वारा की गई । विधायक अरविंद पांडे ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र में वाटर पार्क का निर्माण कराया जाना एक विशेष उपलब्धि है इससे क्षेत्र के बच्चों को तैराकी सीखने का तथा गर्मी में सुकून प्राप्त करने का मौका मिलेगा । डा,देशराज कंबोज ने बताया कि विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से लैस वॉटर पार्क में दो तालाबों के साथ बच्चों एवं बड़ों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से उक्त सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,टेकचंद कंबोज,रमेश चंद,पृथ्वी बजाज
,अमन कंबोज,हंसराज, कश्मीर चंद ,श्याम चंद्र, सतनाम चंद,सुरजीत सोनू ,मनजीत बिट्टा,रामविलास,मनोज कुमार, दर्शन सिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे ।










