Spread the love


गदरपुर/बाजपुर। बेरिया रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
उन्होंने विज्ञान पर आधारित तैयार मॉडल,आर्ट व क्राफ्ट कार्य तथा आधुनिक तकनीक के विषय में बच्चों द्वारा किये गए कार्यों को देखा और इसी दिशा में छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उन्हें प्रेरित- प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि नवाचार,रचनात्मकता और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा मिलने से निश्चित हीआगामी भविष्य में सभी विद्यार्थी अपने क्षेत्र- प्रदेश का नाम राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन
करेंगे। इस दौरान विधायक पाण्डेय ने विद्यालय को जाने वाले मार्ग का निर्माण कराने की भी घोषणा की।

You missed

You cannot copy content of this page