Spread the love

वे स्वयं चुनाव प्रचार प्रसार के लिए उतरेंगे मैदान में और घर-घर जाकर करेंगे जनसंपर्क

गदरपुर । पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक अरविंद पांडे द्वारा भाजपा चुनाव कार्यालय गदरपुर पहुंच कर बूथ अध्यक्ष एवं वार्ड प्रभारियों के साथ अध्यक्ष पद प्रत्याशी एवं सभासद प्रत्याशियों विजयी बनाने हेतु योजना बनाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई । विधायक अरविंद पांडे द्वारा कहा गया अभी भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मनोज गुंबर एवं नगर 11 वार्डों के सभी भाजपा सभासद प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनसंपर्क के साथ हर संभव प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा यदि इस बार पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी एवं सभा सदों की सीट जीत सुनिश्चित नहीं होती तो आने वाले समय में हम कभी भी एकजुट नहीं हो सकते उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मनोज गुंबर एवं 11 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार प्रसार के लिए कमर कसकर घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने का आह्वान किया वहीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया ने बताया कि विधायक अरविंद पांडे द्वारा कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया है जिसका लाभ भाजपा प्रत्याशियों को अवश्य मिलेगा । इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page