Spread the love

गदरपुर । खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर 21 दिन से धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन में आज गदरपुर विधायक अरविंद पांडे पहुंचे और हड़ताल खोलने की अपील की।इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की जिला अध्यक्ष मनप्रीत कौर ने कहा कि आज गदरपुर विधायक अरविंद पांडे पहुंचे हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव को देखते हुए काम पर लौटने की अपील की है और सरकार से वार्ता का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा, हम लोग प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी जी को आज के घटनाक्रम से अवगत कराएंगे और जो भी आदेश होगा उसे हम गदरपुर विधायक अरविंद पांडे को अवगत करा देंगे और एक दिन का समय मांगा है क्योंकि आयोजित की जा रही कैबिनेट बैठक में कुछ निर्णय आने की उम्मीद लगी है। इस मौके पर विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि 65 साल से बिगड़े हुए कामों को मोदी जी की सरकार 10 साल से सुधारने का प्रयास कर रही है और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं
आंगनबाड़ी वर्कर का आंदोलन और मांग जायज है और विभागीय मंत्री और पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार जल्द उनकी मांगों पर निर्णय लेंगे।
हम लोग उनसे वार्ता करेंगे और आज हमने लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत इनको काम पर लौटने की अपील की है। उन्होंने शाम तक का समय दिया है उम्मीद है कि आज हड़ताल का अंतिम दिन होगा। इस दौरान गदरपुर ब्लॉक क्षेत्र की सैकड़ो आंगनबाड़ी वर्कर एवं सहायिकाएं मौजूद रही।

You missed

You cannot copy content of this page