Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, राष्ट्रीय मार्ग स्थित ग्राम दानपुर और भगवानपुर में हो रहे ध्वस्तीकरण से प्रभावित ग्रामीणों से मिलने और प्रशासन द्वारा जबरन उनका मलवा उठाए जाने का विरोध करने घटना स्थल पर पहुंची, यहां श्रीमती शर्मा का उप जिलाधिकारी कौतुक मिश्रा और सुंदरम शर्मा से तीखी नोक झोंक भी हुई,उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रशासन ने बलपूर्वक ग्रामीणों के मकानों को ध्वस्त कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ जबरन उनके मलवा को भी यहां से उठाकर ले जाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों के साथ बर्बरता पूर्ण कार्रवाई है, और वह इसकी घोर निंदा करती हैं, श्रीमती शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में हिटलर शाही का यह जीता जागता उदाहरण है l इधर श्रीमती शर्मा सहित कांग्रेस नेता और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पंत,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, सहित कई अन्य कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया।

You cannot copy content of this page