
सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन धान लगाए जाने के लिए किसानों पर लगाया गया है बैन जिससे व्यापारियों के व्यापार पर भी पड़ रहा है भारी असर


गदरपुर । आढ़ती एसोसिएशन नवीन अनाज मंडी के व्यापारियों द्वारा दुकानों के किराये को कम किये जाने के लिए सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति योगेश तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। सचिव योगेश तिवारी को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल गगनेजा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा किसानों के ग्रीष्मकालीन धान रोपण पर पाबंदी लगाए जाने से उनके कारोबार पर भारी असर पड़ा है उन्होंने बताया कि अक्टूबर नवंबर माह में फसल की आवक कम होने से आढ़तियों को दुकानों का किराया देने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने मांग की है कि नवीन अनाज मंडी के आवंटी लाइसेंस धारी व्यापारियों की दुकानों का किराया कम किया जाए ताकि वह आगामी सीजन में अपना व्यापार आसानी से कर सकें और निर्धारित किराया भी दे सकें । व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी ने कहा कि सरकार को सबसे पहले किसानों को फसल के लिए विकल्प देकर तभी ग्रीष्मकालीन धान की फसल लगाने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए उन्होंने कहा एक तरफ तो धान की फसल के लिए पानी की बर्बादी का हवाला दिया जा रहा है दूसरी तरफ क्षेत्र में लगी हजारों फैक्ट्रियों द्वारा पानी का दुरुपयोग किए जाने पर कोई बात नहीं की जा रही । उन्होंने किसानों के साथ व्यापारियों को भी हो रही भारी परेशानी का जिक्र किया । सचिव योगेश तिवारी द्वारा ज्ञापन में दर्शाई गई समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाए जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन अनिल अध्यक्ष अनिल गगनेजा, महामंत्री आलोक सरना, कोषाध्यक्ष मुकेश भुसरी , अशोक हुड़िया,टीकम खेड़ा, राजकुमार भुड्डी,पूर्व महामंत्री पंकज बजाज, अशोक धीर,ओम प्रकाश ग्रोवर,धीरज पोपली, अनमोल बजाज,गौतम गगनेजा ,केवल फुटेला,राजेश अग्रवाल, परविंदर बत्रा ,लेखराज सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।








