ग्रामीणों मे जल संस्थान के खिलाफ भारी आक्रोश।

लोहाघाट ब्लॉक के भूमलाई ग्राम सभा के राजस्व ग्राम ईराकोट में आजकल पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान है ।जिस कारण ग्रामीणों में जल संस्थान के खिलाफ काफी आक्रोश है।बुधवार को ग्रामीण शंकर दत्त तिवारी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय लोहाघाट पहुंचे ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के समाधान की मांग करते हुए एसडीएम लोहाघाट को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कहा पूर्व में क्वेनौला योजना से ईराकोट के ग्रामीणों को पानी दिया जाता था। लेकिन वर्तमान में ग्रामीणों को एक बाल्टी पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है विभागीय अधिकारी मामले का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम लोहाघाट से योजना की जांच कर पेयजल को गांव में बराबर वितरित करने की मांग की है। वही जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने कहा मामला संज्ञान में आया है जल्द योजना का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा। ज्ञापन देने में शंकर दत्त तिवारी ,मोहन चंद्र उप्रेती ,हिमांशु तिवारी , गौरी शंकर उप्रेती, लक्ष्मी दत्त,गंगादत्त उप्रेती, कलावती देवी, प्रेमा तिवारी ,विमला देवी ,विद्या तिवारी, भास्कर राय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।






