Spread the love


गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर आवारा पशुओं को गौशाला भेजे जाने के लिए मांग की गई । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि क्षेत्र मैं किसान छुट्टा पशुओं से परेशान है लावारिस पशु किसानों की कई एकड़ फसल हर माह खा जाते है लेकिन प्रशासन और सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है,सारी सारी रात किसान अपने खेत की रखवाली करता है उसके बाद भी किसानों के लिए आफत बने ये पशु खुले घूम रहे है चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह तक गदरपुर के तहसील प्रशासन ने लावारिस पशुओं को जंगलों या गौशालाओ मैं नही छोड़ा तो को गदरपुर तहसील परिसर मैं सभी पशुओं को ले जाया जाएगा और तहसील परिसर मैं ही सभी जानवरों को रखा जायेगा । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह गौराया ने अपील करते हुए गदरपुर क्षेत्र के सभी किसानों को अपनी कमर कसकर तैयार रहने का आह्वान किया है । सड़क पर घूम रहे पशुओं से टकराकर कई वाहन चालक अपनी जान तक गवा चुके हैं वहीं कई बुरी तरह घायल भी हुए हैं जिनकी जवाब देही को कोई तैयार नहीं है।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेशाध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी, इस्लाम अहमद ,सुखविंदर सिंह, साहब सिंह, सज्जाद हुसैन, असगर,गुरमीत सिंह,हरजीत सिंह आदि शामिल थे ।

You missed

You cannot copy content of this page