
सितारगंज के निकट मैनाझुंडी ग्राम में श्मशान घाट की भूमि को लेकर ग्राम वासीयों में रोष देखा गया ग्राम प्रधान मैनाझुंडी अमनदीप कौर ने अपने माध्यम से एक पत्र उप जिला अधिकारी सितारगंज को दिया जिसमें उन्होंने मांग की है कि हमारे ग्राम में श्मशान घाट की भूमि कम प्रतीत होती है इसलिए श्मशान घाट की भूमि की जांच की जाए जिससे पता लग सके कि शमशान घाट की कितनी भूमि है इस मौके पर महेंद्र सिंह बलजीत सिंह बच्चन सिंह पाल सिंह कुलदीप सिंह मंगल सिंह लवजीत सिंह चरण सिंह मनजीत सिंह राजेश जसवंत सिंह मंगल सिंह विष्णु आदि मौजूद रहे।










