Spread the love

सितारगंज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संस्था‘कल्पतरु – एक सोच‘ के सदस्यों ने आज सितारगंज में ग्राम पंडरी में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए । ये वस्त्र सभी विद्यार्थी अपने घर से लेकर आये थे , इसके अतिरिक्त हिंदी विभाग से डॉ राजविंदर कौर तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्रेया ने भी इस मुहिम में सहभागिता की ।विद्यार्थियों द्वारा पूर्व नियोजित तरीके से इस मुहिम को शुरू किया गया , जिसमें पहले चिन्हित ग्राम में घर घर जाकर सदस्यों का ब्योरा एकत्र किया गया , तदोपरांत आज उन घरों में जाकर वस्त्र वितरण किए गए । वस्त्र प्राप्त करते हुए सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट उभर आई और यही कल्पतरु की इस मुहिम का मंतव्य है।डॉ कौर ने कहा कि विद्यार्थियों को समाज सेवा ,दान , निस्वार्थ सेवा भाव की प्रेरणा आदि के लिए जागरूक करना ही हमारा लक्ष्य है , जिसके लिए हिंदी विभाग सदैव प्रयासरत है । विद्यार्थियों के इस कार्य की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विमला सिंह ने भी सराहना की तथा भविष्य में भी इस तरह के प्रयास करते रहने की बात कही । यह संस्था नुक्कड़ नाटकों के ज़रिए भी कई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है । इसमें श्रेया ,विक्रांत तिवारी , रोहित बिष्ट ,गुरप्रीत , प्रेरणा , राजीव ,सलोनी,सौरभ , पारुल ,जातीं ,सुनील , प्रियांशु , सुहानी , रोहित ,दीक्षा , अंशिका ,अरुण ,अंजलि आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

You cannot copy content of this page