Spread the love

सितारगंज एसडीएम कार्यालय में पटाखा व्यापारियों की बैठक की गई जिसमें एसडीएम व नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन सितारगंज के व्यापारी मौजूद रहे बैठक में कहा गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी बिना लाइसेंस की लग रही दुकानों पर निरीक्षण की अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा और इंटर कॉलेज सितारगंज में पटाखा व्यापारियों की दुकान 19 तारीख से लगाई जाएगी आपको बता दे एसडीएम व तहसीलदार लेखपाल को निर्देश दिए गए हैं कि दुकान लगने के पश्चात सभी पटाखा व्यापारियों के लाइसेंस चेक करें और फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था कराई गई और कहा गया कि सितारगंज बाजार में भी पुलिस प्रशासन नजर रखें क्योंकि सितारगंज के मुख्य चौक से लेकर गोयल मेडिकल तक जाम लगता है स्कूल की बसें बाहर से जाएं यह भी आदेश एचडी में सामने दिया है और कहां है कि टुकटुक व्यवसाईयों के रजिस्ट्रेशन भी चेक किया जाए क्योंकि शहर में कुछ टुकटुक व्यवसाय यूपी से आकर सितारगंज में दस्तक दे रहे हैं जिसकी वजह से सितारगंज नगर में जाम की स्थिति बनी हुई है

You cannot copy content of this page