Spread the love

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए फार्म मशीनरी बैंक की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के उपजाऊ क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें मैकेनाइज्ड करने की आवश्यकता पर जोर दिया,ताकि कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को कृषि यंत्र देने से पूर्व उनका चयन करते हुए सत्यापन करें। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि समूह को कृषि यंत्र देने से पूर्व समिति के माध्यम से पात्रता का परीक्षण करें और पात्र लाभार्थी को ही कृषि यंत्र वितरित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को जो कृषि यंत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है उसे समय पर पूरा करें। जिससे किसानों को इसका लाभ समय पर मिल सकेगा। कहा कि वास्तव में जहां किसान अधिक मात्रा में खेती कर रहे उन्हें पहले प्राथमिकता दें। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना को उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 में लागू किया गया था। योजनान्तर्गत कृषकों को फार्म मशीनरी बैंक एवं कृषि यंत्रों की अटैचमेंट 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि कार्यों में कम लागत व समय की बचत करने के लिए 8 से 10 कृषकों के कृषक समूह को 5 लाख तक के कृषि यंत्र फार्म मशीनरी बैंक के रूप में 80 प्रतिशत अनुदान पर एस.एम.ए.एम.योजना की गाइडलाइन के आधार पर दिये जाने का प्राविधान है। कहा कि कृषक समूह के मांग के आधार पर उन्हें पावर वीडर,पल्वराइजर,राइस मिल,ब्रश कटर,चैप कटर, जल पंप आदि कृषि यंत्र वितरण किये जा रहे हैं। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव,कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पाबौ राम नरेश गुलेरिया,सतपुली इंदु गोदियाल,पौड़ी अरविंद भट्ट,धुमाकोट योगेश,कोटद्वार भगवान दास सहित अन्य उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page