
रूद्रपुर आगामी 5 नवम्बर को माननीय प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी के आगमन को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, स्वागत व्यवस्था तथा संगठनात्मक तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में भाजपा जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम का संयोजक सुरेश कोहली जी को बनाया गया,इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, अमित नारंग, अमित पांडेय;प्रीत ग्रोवरजिला मंत्री प्रमोद मित्तल;कार्यालय मंत्री मोर सिंह;सह कार्यालय मंत्री सुरेन्द्र चौधरी;आईटी संयोजक मानस जायसवाल;सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत;बिट्टू चौहान, स्वाति शर्मा;उपस्थित रहे।बैठक में तय किया गया कि प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी के स्वागत हेतु सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से की जाएंगी तथा जिलेभर में संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन किया जाएगा।











